एसएमजीआई के फार्मेसी छात्रों का रिलाइन्स फार्मास्यूटिकल में प्लेसमेंट
एसएमजीआई के फार्मेसी छात्रों का रिलाइन्स फार्मास्यूटिकल में प्लेसमेंट
*चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी को बधाई दी
____________
इटावा 6 फरवरी। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इटावा में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान देश की प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कम्पनी रिलाइन्स फार्मास्यिूटकल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड में ग्रुप के डी फार्मा विभाग में शिक्षारत पाँच छात्रों का चयन आकर्षक वेतन व सुविधाओं के साथ हुआ है।
संस्था के निदेषक डा0 यू एस शर्मा ने जानकारी देते बताया है कि इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान संस्थान के 22 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कम्पनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों का विभिन्न स्तर पर आकलन करने के पश्चात् संस्था के डी.फार्मा विभाग से आलोक कुमार, रोहित कुमार, कामिनी शाक्य, गोविन्दा सिंह एवं अरुण सिंह कुशवाहा का चयन कर नियुक्ति पत्र दिये हैं।
संस्था के चैयरमैन डा. विवेक यादव ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन और छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कम्पनी के प्रतिनिधि, संस्था के निदेशक, स्टाफ एवं सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं
_____
फोटो: एसएमजीआई इटावा के डी फार्मा विभाग के रिलायंस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों के साथ संस्था के निदेशक यूएस शर्मा
* वेदव्रत गुप्ता