पुलवामा हमले में शामिल जैश के आतंकी अबू सैफुल्ला को सुरक्षबलों ने मार गिराया, 2017 से घाटी में था सक्रिय
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामिल जैश ए मोहम्मद के प्रतिबंधित आतंकी अबू सैफुल्ला को आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मार गिराया है. अबू सैफुल्ला, जिसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता है और वह साल 2017 से घाटी में सक्रिय था.
अधिकारी विजय कुमार ने कहा, ”वह 14 फरवरी, 2019 के पुलवामा हमले सहित अन्य आतंकी हमलों की एक श्रृंखला में शामिल था. अदनान रऊफ अजहर, मौलाना मसूद अजहर और अम्मार के पाकिस्तान स्थित शीर्ष जेएम पदानुक्रम का एक बहुत मजबूत सहयोगी था.”
एक सुरक्षा डोजियर में कहा गया है कि उसने JeM संगठन को फिर से स्थापित करने और मजबूत करने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसने अवंतीपोरा, विशेष रूप से पुलवामा के काकपोरा और पंपोर क्षेत्रों का उपयोग नए आतंकवादी समूहों की भर्ती के लिए किया.
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एम-4 राइफल, एके-47 राइफल, एक ग्लॉक पिस्टल और एक अन्य पिस्टल बरामद किया गया है.