इतनी महंगी टी-शर्ट पहनकर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पर निकली Kareena Kapoor

करीना कपूर  बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. करीना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना कुछ दिन पहले ही आमिर खान की फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची.

इस दौरान पैपराजी ने उन्हें व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ स्पॉट किया. ये टी-शर्ट काफी एक्सपेंसिव ब्रांड गुच्ची की थी जिस पर ग्राफिक्स डिजाइन था. ये टी-शर्ट काफी एक्सपेंसिव ब्रांड गुच्ची की थी जिस पर ग्राफिक्स डिजाइन था.

ये टी-शर्ट देखने में बेहद सिंपल लग रही थी. करीना ने इस टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की टाइट पेंट के साथ मैचिंग बूट्स पहने थे. इस आउटफिट के साथ उन्होंने ओरेंज कलर के ग्लासेस पहना थे.

करीना की टीशर्ट भले ही काफी सिंपल लग रही थी लेकिन इसकी कीमत उतनी सिंपल नहीं थी. करीना की इस टी-शर्ट की कीमत 51,548 रुपए हैं. जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स के कान खड़े हो गए.

 

Related Articles

Back to top button