विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिया दिल को छू लेने वाला फैसला, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कोरोना के चलते स्थगित हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है.

आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘हम ब्लू किट में सम्मानित महसूस कर रहे हैं- जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के दौरान उनकी अमूल्य सेवा को सम्मान दिया जा सके.’

आरसीबी ने साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में टीम मेम्बर्स ने इसे लेकर अपने विचार भी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं.

टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा, ‘इस साल हम केकेआर के खिलाफ 20 सितंबर को एक स्पेशल ब्लू जर्सी में खेलेंगे. यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित है.’

 

Related Articles

Back to top button