विधुत कार्यालय से अवर अभियंता का लैपटॉप चोरी हुआ

इटावा/भरथना।संदीप पाल। विधुत कार्यालय से अवर अभियंता का लैपटॉप चोरी हुआ,पीड़ित अवर अभियंता ने पुलिस को सूचना दी।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत स्थित विधुत उप खंड अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार की शाम को अवर अभियंता की टेबल पर रखा लैपटॉप अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया,पीड़ित अवर अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि टेबल पर लैपटॉप रखकर वह विभागीय कार्य से ऑफिस से बाहर गए थे,वापस आने पर टेबल पर रखा लैपटॉप गायब मिला, जिसकी कार्यालय कर्मचारियों से पड़ताल की मगर कोई सुराग नही मिल सका। पीड़ित अवर अभियंता ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा लैपटॉप चोरी कर लिए जाने की पुलिस को सूचना दी गई।

बताते चले कि विधुत उपखंड अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे बीते कई माह से बंद है।

Related Articles

Back to top button