हजारों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल शुरू किया बसंतोत्सव
*16 से 24 जनवरी तक महाशिवपुराण
फोटो:- कलश यात्रा नगर में निकलती हुई, रथ पर सवार मोहन गिरी महाराज और सुमितकृष्ण
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सुप्रसिद्ध ब्रह्मलीन संत1008 खटखटा बाबा की कुटिया पर रविवार से बसंत उत्सव आरंभ हो गया। 11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर ढाई हजार से ज्यादा किशोरियों और महिलाओं ने अपने सिरों पर कलश धारण कर नगर में कलश यात्रा निकाली।
ज्यादातर कलश धारी महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए थी और नंगे पांव चलती जय गुरुदेव, राधे राधे, जय भोलेनाथ के नारे गुंजा रही थी।
नगर में 22 वर्षों से खटखटा बाबा की कुटिया पर बसंत उत्सव पर्व मनाया जा रहा है ।वैसे तो हर वर्ष भागवत कथा आयोजित होती थी ,लेकिन इस बार बसंतोत्सव पर महाशिवपुराण की कथा 10 दिन तक चलेगी।
कलश यात्रा खटखटा बाबा की कुटिया से आरंभ होती होमगंज मंडी, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकीदास, कटरा पुख्ता, फक्कड़ पुरा ,बिलैया मठ, जैन मोहल्ला ,लोहा मंडी सदर बाजार ,सब्जी मंडी होती खटखटा बाबा कुटिया के महाशिवपुराण कथा स्थल पर संपन्न हुई
कलश यात्रा में आगे-आगे यजमान शिवपराण धारण किए चल रहे थे. पीछे एक सुसज्जित रथ पर कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज और महाशिवपुराण कथा वाचक गोरखपुर से पधारे पंडित सुमित कृष्ण शास्त्री विराजित होकर चल रहे थे।
कलश यात्रा का नगर में धर्मपरायण लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया।
सोमवार से रोजाना दोपहर 2बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भगवान भोलेनाथ की कथा का प्रवचन होगा। 26 जनवरी को भंडारे के साथ प्रसाद वितरण होगा।
निकली कलश यात्रा में अशोक कुमार गुप्ता भट्टा वाले, शिवस्वरूप शर्मा,गोपाल गुप्ता, गुड्डन चौरसिया ,चुन्नू मुन्नू चौरसिया, राजेंद्र दिवाकर,सुमित शुक्ला, प्यारे मोहन, संदीप अग्रवाल, पप्पू माथुर, सोनी गुप्ता आदि शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता