जीवन रक्षक है सड़क सुरक्षा नियम – एआरटीओ बृजेश कुमार
इटावा। सड़क सुरक्षा माहके दसवें दिन शनिवार को रोडवेज वर्कशॉप इटावा में कार्यरत कर्मचारियों ,चालक एव परिचालक को सड़क यातायात नियमों के बारे में वर्कशॉप का आयोजन किया गयाl आरटीओ बृजेश कुमार ने वर्कशॉप मेंसड़क सुरक्षा के नियमों प्रति शपथ दिलाई व यातायात नियमों को बताया गयाl वाहनों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई साथ साथ इस समय घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में बताया गया तथा वर्कशॉप में मरम्मत हेतु आने वाली बसों में विशेष रुप से शत प्रतिशत रिफ्लेक्टर लगाने के लिए तथा वाहन की सभी लाइटों की जांच कर सही करने के लिए कहा गया वाहन चलाते समय बी एस आई मार्का हेलमेट ही प्रयोग करना चाहिए तथा यदि वाहन पर दो सवारी बैठी हो तो चालक के साथ-साथ अन्य सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है। वाहन को हमेशा अपनी लाइन में ही वाहन चलाना चाहिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए इसके अतिरिक्त यदि लाइसेंस वैध ना हो तो वाहन नहीं चलाना चाहि साथ ही साथ वाहन के साइलेंसर में छेड़छाड़ करना भी एक दंडनीय अपराध है।
कभी भी साइलेंसर में इस प्रकार का परिवर्तन नहीं कराना चाहिए जिससे मानक 80 डेसिबल से अधिक की ध्वनि उत्पन्न हो।कार्यशाला में उपस्थित समस्त लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई तथा लोगों को पंपलेट बांटे गएl इस जागरूकता कार्यक्रम में डीएम सक्सेना सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा डीपो राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक ओम प्रकाश सीनियर फोरमैन इटावा डीपो परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अन्य सदस्य भी सम्मिलित रहे।