भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनेहरा मौका, जल्द करें अप्लाई
भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने मध्य रेलवे के तहत अपरेंटिस के पदों के लिए अभ्यर्थी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
जरूरी तिथियां:-
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक 15 दिसंबर 2022 से आरम्भ हुई थी.
पदों की संख्या:-
कुल पदों की संख्या- 2422
मुंबई क्लस्टर: 1659 पद
भुसावल क्लस्टर: 418 पद
पुणे क्लस्टर: 152 पद
नागपुर क्लस्टर: 114 पद
सोलापुर क्लस्टर: 79 पद
जरूरी योग्यता:-
कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स के मामले में अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष और ओबीसी कैंडिडेट्स के मामले में 3 वर्ष की छूट है.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का इन पदों पर चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिक के अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ITI अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.