Maruti S-Presso को टक्कर देने मार्किट में उतरेगी Hyundai की ये अपकमिंग एसयूवी, जानिए इसका मूल्य
दक्षिण कोरियाई कार मेकर Hyundai जल्द ही माइक्रो एसयूवी Hyundai Casper को लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Hyundai की अपकमिंग एसयूवी बेहद किफायती होने वाली है।
इस एसयूवी की कई सारी स्पाई इमेजेज लीक हुई हैं। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। ये एसयूवी मारुति एस-प्रेसो को सीधे तौर पर टक्कर देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली बार, स्पाई इमेजेस में हुंडई कैस्पर के इंटीरियर का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि कैस्पर एक 4 सीटर एसयूवी होगी जिसमें छोटा परिवार आसानी से बैठ सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, रिवर्स कैमरा आदि मिलने की उम्मीद है।
अगर भारतीय स्पेक की बात करें तो इस माइक्रो SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 82bhp और 113Nm का टार्क जेनरेट करेगा। कंपनी 1.1-लीटर इंजन का भी उपयोग कर सकती है।