जिला-स्तरीय अंतर्विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में जयोत्री एकेडमी विद्यालय की टीम ने बाजी मारी
भरथना/इटावा।संदीप पाल। सहोदया काम्प्लेक्स के तत्वावधान में कराये गए अन्तर्विद्यालय खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन जयोत्री अकैडमी परिसर में किया गया। आयोजन में जिले के ग्यारह विद्यालयों संत विवेकानंद सीनियर सेकंड्री स्कूल इटावा, सेवेन हिल्स, रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड, एस एस मेमोरियल, नारायणा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स, सुदिति ग्लोबल अकैडमी, किड्स वैली स्कूल, पुलिस मॉडर्न, होली पॉइंट अकादमी, डिवाइन लाइट, और जयोत्री अकैडमी की टीम ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिया का मुख्य अतिथि डॉ० आनंद मोहन सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई, प्रधानाचार्य संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा सक्सेना प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न इटावा, एम. एस. मनोज प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट, पी सी पाण्डेय डायरेक्टर होली पॉइंट, सौरभ दुवे प्रधानाचार्य सेवन हिल्स, धर्मेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य नारायणा कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स, कमल कुमार प्रधानाचार्य सुदिति ग्लोवल आदि गणमान्य शिक्षाविदों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। पर्यवेक्षक सीबीएसई मनोज कुमार यादव प्रधानाचार्य किड्स वैली पब्लिक स्कूल की की मौजूदगी रही।
लीग मैचेज़ के उपरांत प्रथम क्वार्टर फाइनल में जयोत्री अकैडमी ने डिवाइन लाइट की टीम को 2-1 से हराया, वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड को 4-3 से हरा कर सेंट विवेकानंद इटावा की टीम विजयी रही। तीसरे क्वार्टर फाइनल में एस एस मेमोरियल ने नारायणा कॉलेज को और चौथे क्वार्टर फाइनल में किड्स वैली ने होली पॉइंट अकैडमी को 6-5 से हराया।
पहले सेमी फाइनल में सेंट विवेकानंद ने एस एस मेमोरियल पर 12-10 से जीत दर्ज की वहीं दूसरे सेमी फाइनल में जयोत्री अकादमी ने किड्स वैली को 2-1 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
ख़िताबी मुकाबला सेंट विवेकानंद और जयोत्री अकैडमी के बीच हुआ जिसे जयोत्री अकैडमी ने 9-8 से जीतकर ख़िताब पर अपना कब्जा किया।
टूर्नामेंट के दौरान विद्यालय के संस्थापक पूर्व चेयरमेन मनोज पोरवाल और नीता पोरवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा और निदेशक नितिन पोरवाल आदि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम के संचालन और रनिंग कॉमेंट्री का ज़िम्मा रिघ्वेंद्र कश्यप और आशीष दीक्षित ने निभाया।मैच रैफरी का जिम्मा श्री बिहारी इन्टर कॉलेज अहेरीपुर से इंद्रपाल सिंह तथा प्राथमिक विद्यालय अहेरीपुर के लाल सिंह ने निभाया।