शिवपाल संवेदना प्रकट करने जसवंत नगर और सिरहौल गांव पहुंचे
*पत्रकार के पिता और सिरहौल के राजा के निधन पर शोक जताया
फोटो :- शिवपाल सिंह यादव स्वर्गीय अशोक गुप्ता के घर और स्व राजा जोगेंद्र सिंह के यहां संवेदना प्रकट करते हुए
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में सदैव शामिल रहने वाले क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शनिवार शाम यहां नगर में हुई दो मौतों को लेकर उनके परिजनों को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। दूसरे दिन वह सिरहौल गांव आए और पिछले दिनों हुई राजा जोगेंद्र।सिंह की मौत पर संवेदना उनके परिजनों और ग्राम वासियों से व्यक्त की।
शनिवार शाम सबसे पहले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता के मोहल्ला कटरा पुख्ता स्थित आवास पर पहुंचे थे, जिनका निधन 22 दिसंबर को 89 वर्ष की उम्र में हो गया था।
श्री यादव ने उनके पत्रकार पुत्र अनुराग गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, देवांशु गुप्ता आदि को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय अशोक कुमार जीवटता के धनी थे।
इसके उपरांत वह इसी मोहल्ला में ही व्यवसाई शारदा शरण गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जिनकी पत्नी का निधन 23 दिसंबर को हो गया था।
रविवार को मध्यान्ह सिरहौल गांव पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने राजा जोगिंदर सिंह के निधन पर कहा कि उनका निधन क्षेत्र के लोगों की बड़ी क्षति है स्वर्गीय समाजवादी पार्टी से काफी गहराई से जुड़े थे और डिंपल यादव के चुनाव में उन्होंने काफी मदद की थी।
श्री यादव के साथ राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर , विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, राजीव गुप्ता बबलू,विनोद यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, गोपाल गुप्ता आदि भी थे ।
*वेदव्रत गुप्ता