दिल्ली में सम्मेद शिखर को लेकर जैन अनुयायियो की गिरफ्तारी पर रोष

फोटो नई दिल्ली में गिरफ्तार कर बरसों से ले जाए जा रहे जैन अनुयाई

जसवंतनगर (इटावा)।जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय को लेकर नई दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हजारों जैन मताब्लंबियों को दिल्ली में गिरफ्तार कर उन्हें बसों में भरकर ले जाए जाने को लेकर यहां के जैन समाज ने गहरा रूस व्यक्त किया है।

जैन अनुयायियों ने अहिंसक जैन समाज को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और बसों में भरकर ले जाना बहुत ही निंदनीय बताया है।

समाज के अध्यक्ष राजेश जैन,मीडिया प्रभारी आराध्य जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, तन्मय जैन ,अमित जैन, अतुल बजाज, इंदल जैन, अंकुर जैन ,गोल्डन रावत, आशुतोष जैन, विजय कुमार जैन, संजय जैन , प्रदीप जैन, सुनील जैन,मनोज जैन, राजकमल जैन, मणिकांत जैन ,आशीष जैन, नरेंद्र जैन ,राजेंद्र जैन, महेंद्र जैन, इंद्रजीत जैन, रूप चंद जैन, विमल जैन सभासद, पदम चंद जैन, दिनेश जैन, देवेंद्र जैन ,सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन, अमीर चंद्र जैन, प्रमोद जैन, श्रवण जैन मोहित जैन अनुभव जैन अनुपम जैन, विवेक जैन, सचिन जैन, सौरभ जैन आदि ने कड़े शब्दों में सरकार।की निंदा।की है।

महिलाओं में अंजली जैन,सुधा जैन, वीणा जैन,अमिता जैन, सरोज जैन, साधना जैन, अर्चना जैन मोनिका जैन, कनक लता जैन, सोना जैन, आध्या जैन, रिया जैन, टिया जैन आदि शामिल हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button