रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्रेन के ठहराव के लिए युवा समाजसेवियों ने पुनः ज्ञापन भेजा
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेन के ठहराव के लिए युवा समाजसेवियों ने पुनः ज्ञापन भेजा
भरथना।संदीप पाल।
रविवार को ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर नवीन पोरवाल को रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र में कहा गया कि भरथना क्षेत्र की लगभग चार लाख की आबादी है,क्षेत्र अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी 9 बैंकों सहित निजी उद्यम है,साथ ऊसराहार, महेवा,बकेवर आदि क्षेत्रवासियों के लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन है। वर्तमान में भरथना रेलवे स्टेशन की दैनिक टिकट बिक्री लगभग 40 हजार रुपए है। भरथना रेलवे स्टेशन ट्रेन का अभाव होने से क्षेत्रवासियों में निराशा व्याप्त है।
ज्ञापन पत्र में गोमती एक्सप्रेस के प्रायोगिक तौर पर ठहराव की मांग करते हुए कोरोना काल के दौरान रोकी गई संगम,मुरी,महानंदा ट्रेन का ठहराव बहाल करने की पुरजोर मांग की गई।
ज्ञापन देने वालो में देवाशीष चौहान,नेक्से पोरवाल,निशांत पोरवाल, जितेंद्र,कन्हैया पोरवाल,रीतेश,शशांक त्रिपाठी आदि दर्जनों युवा सामाजसेवी मौजूद रहे।