विद्युत विभाग का छापामार अभियान फिर शुरू , आधा दर्जन पकड़े गए
विद्युत अधिनियम में एफ आई आर दर्ज
जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग ने एक बार फिर से जसवंतनगर कस्बा में जोरदार ढंग से विद्युत चोरों के विरुद्ध छापामारी अभियान शुरू किया है।
गुरुवार को आधा दर्जन बिजली चोरों को पकड़ कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ है।
उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया है कि शिकायतें मिल रही थी कि सर्दी बढ़ने के साथ ही कई ट्रांसफार्मर पर भारी लोड बढ़ गया है।अतः गुरुवार सुबह विद्युत विभाग की टीम ने यहां के लुदपुरा मोहल्ले में तड़के सवेरे 5:00 बजे से ही छापामारी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग कटिया डालकर और केबिलों को बाईपास करके बिजली चला रहे थे। कई के मीटर इस वजह से बंद पड़े थे।
खंड अधिकारी ने बताया कि छापामार अभियान अब पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जोरदार ढंग से चलाया जाएगा, क्योंकि लोग हीटर और गीजर चलाकर बिजली की चोरी कर रहे है।
छापामार दल का नेतृत्व स्वयं उपखंड अधिकारी ए के सिंह तथा नगर के जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र सिंह कर रहे थे ।बड़ी संख्या में लाइनमैन और अन्य विद्युत स्टाफ साथ था।
*वेदव्रत गुप्ता