शासन स्तर से सड़कों को गड्ढो मुक्त कराने के विशेष अभियान चलाए जाने के बावजूद निनावा-तुरैया पुल मार्ग बदहाल बना हुआ है

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

लगभग सात किलोमीटर लंबे मार्ग की सड़क पर जगह जगह छोटे-बड़े गड्ढे है।कुछ वर्ष पहले इन गड्डो की मरम्मत की गई मगर कुछ माह बाद गिट्टी उखड़ने से सड़क पुनः गड्डो में तब्दील हो गई।जिससे दो पहिया व चार पहिया सवार लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।इस मार्ग पर बेटियांपुर,नगला गोंगचिन, तुरैया आदि कई गांव स्थित है।

निनावा गांव के प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि निनावा-तुरैया गांव के संपर्क मार्ग पर पिछले कई वर्षो से कई छोटे-बड़े गड्ढे है जिसके कारण आवागमन में दिक्कत आती है, कुछ वर्ष पहले मरम्मत कार्य हुआ था,वर्तमान में स्थित बदहाल है।

नगला गोंगचिन गांव निवासी अतर सिंह,दलवीर सिंह व रोहित ने बताया कि लगभग सात किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग पर हर रोज सैकड़ो गांव वाले साइकिल,मोटरसाइकिल, कार आदि तहसील/जिला मुख्यालय व बाजार आदि जाने के आवागमन करते है इसके अलावा सरकारी स्कूल के अध्यापकों का आवागमन रहता है।सड़क की जर्जर हालत से वाहन से गुजरने में परेशानी होती है। सड़क पर जगह जगह छोटे-बड़े गड्ढे व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button