रैपुरा के ग्रामीणों ने चित्रकूट जिलाधिकारी को दिया PWD विभाग और ठेकेदार के खिलाफ शिक़ायत पत्र
अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश
कर्वी चित्रकूट- जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में रोडो के जाल बिछाने का कार्य कर रही है जिससे आम जनता को आने जाने में किसी भी प्रकार कि परेशानियों का सामना न करना पड़े सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोड बनवा कर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है सरकार द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कई निर्माण रोड़ो का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
दूसरी ओर जनपद चित्रकूट के अंतर्गत विकासखंड रामनगर के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रैपुरा में 200 मीटर तक सड़क अधूरी पड़ी है जिस कारण हम लोगों को 5 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है रैपुरा के रोड का भुगतान सरकार की तरफ से पूरा हो चुका है लेकिन PWD विभाग व ठेकेदार ने अभी तक 200 मीटर सड़क का निर्माण अभी तक नहीं कर पाए जो कि PWD विभाग द्वारा निर्मित इस रोड से प्रतिदिन 1000 लोगों का आवागमन रहता है किन्तु सडक किनारे बने नालियों में कीचड़ गंदगी मलवे के लबालब होने से नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर हमेशा 12 महीने जलभराव रहता है जिससे पास में बने आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ता है यदि किसी और रोड जाए तो लगभग 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है इन सभी समस्या को शिकायत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष रैपुरा के ग्रामीणों ने रखा वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को ज्ञापन देकर रोड बनवाने की मांग की , ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या का निवारण जल्द करे, नहीं सभी ग्रामीण 15 दिन बाद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर ग्रामीण , संदीप पटेल , सुनील पटेल, बद्री प्रसाद कमलेश, चंद्र शेखर, विनोद ,अनुज पटेल ,अंशु प्रधान पटेल ग्रामीण उपस्थित रहे ।