सोमू ढाबा पर बुलडोजर की कार्यवाही सरकार की गुन्डई की पराकाष्ठा – ओपी यादव
*ढाबे के सामान की नहीं बनायी फर्द, बनचाही हुई लूट व तोड़-फोड़ *लूट का विरोध करने पर मालिक की बेटी का कोतवाली पुलिस ने किया चालान
माधव संदेश /संवाददाता रायबरेली
रायबरेली, 18 दिसम्बर, 2022!सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने थाना मिल एरिया स्थित सोमू ढाबा पर बुलडोजर द्वारा की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को योगी सरकार की गुन्डई की पराकाष्ठा करार दिया। लखनऊ मण्डल के कमिश्नर व रायबरेली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा सोमू ढाबा की कम्पाउन्डिंग कराये जाने हेतु दिये गये प्रार्थना-पत्र के आदेश के अनुपालनार्थ ढाबे के मालिक द्वारा नक्शा व निर्धारित फीस जमाकर वैधानिक प्रक्रिया अपनायी गयी, लेकिन सरकार के इशोर पर सभी कानूनी पहलुओं को दरकिनार करते हुए पत्रावली पर मनचाहे एकतरफा आदेश पारित किये गये और बुलडोजर चलाकर ढाके को नेस्तनाबूद कर दिया गया, ध्वस्तीकरण किए जाने की कोई सूचना ढाबे के मालिक को नहीं दी गयी और न ढाबे पर चश्पा की गयी, आज सुबह पहले आगे-आगे ढाबे पर धराशयन किए जाने की नोटिस चश्पा की गयी, पीछे से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई, यह प्रक्रिया उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रमाणस्वरूप मौजूद है। प्राधिकरण द्वारा एकतरफा आदेश के नाम पर जिस प्रकार बुलडोजर चला वह ढाबे पर नहीं बल्कि कानून पर बुलडोजर चलाया गया। एकतरफा आदेश के क्रियान्वयन के नाम पर ढाबे में रक्खी कीमती सामान की लूट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हुई। ढाबे का कीमती सामान कहां गया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ढाबे के अन्दर मौजूद सामान की फर्द भी नहीं बनायी गयी। काफी कीमती क्राकरी व फर्नीचर तोड़ डाला गया। ढाबे के मालिक की बेटी ने जब अधिकारियों से ढाबे के कीमती सामान को सुरक्षित निकालने की बात की तो उसे जबरदस्ती महिला पुलिस द्वारा चालान धारा-151/107/116 में कर दिया गया। यह शायद पहला मौका देखने को मिला, जब मिल एरिया थाना क्षेत्र मंे किसी के द्वारा शांति भंग किये जाने की सम्भावना पर थाना कोतवाली नगर की पुलिस कार्यवाही करे, इसके पीछे का कारण यह था कि सभी प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कानून से नहीं बदहवासी में कार्य कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि पूरे मामले को मान्नीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुनौती दी जायेगी।