भरथना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया ,पकड़े गए लोगो से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चोरी की गई शटरिंग व पाइप बरामद हुआ ।

अरून दुबे भरथन

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया ,पकड़े गए लोगो से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चोरी की गई शटरिंग व पाइप बरामद हुआ

उपनिरीक्षक रामबली सिंह के अनुसार कुछ दिन पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में तैनात कर्मी उमेश सिंह द्वारा कार्यरत क्षेत्र में शटरिंग प्लेट व लोहे के पाइप चोरी होने का मामला भरथना थाने में दर्ज कराया था ,जिसकी पड़ताल के दौरान शुक्रवार को शाम 7बजे भेसाई गेट के नजदीक से सोनू निवासी टडैया इटेली थाना अछल्दा जनपद औरैया , भोला निवासी आजाद नगर सिंधी कॉलोनी इटावा व मोहम्मद सलीम निवासी मोहल्ला सराय भरथना को गिरफ्तार किया गया ,पकड़े गए लोगो से 24शटरिंग की प्लेटें व तीन लोहे के पाइप बरामद होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई ।

उपनिरीक्षक रामबली सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए सोनू के पास से एक अदद चाकू बरामद होने पर उसके खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई

Related Articles

Back to top button