राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू विद्यालय के छात्र ने पाया तीसरा स्थान
*जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी बधाई *हिंदू विद्यालय में हर्ष की लहर
फोटो:- राज्य प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभय कुमार इनसेट में प्रमाण पत्र देते शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश। हिंदुजा ले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शिक्षक और छात्र को सम्मानित करते
जसवंतनगर (इटावा)। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज, जसवंत नगर के छात्र अभय कुमार को राज्य स्तरीय 50 वीं, जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रतियोगिता(प्रदर्शनी) में निर्णायक मंडल द्वारा तीसरा स्थान प्रदान किया गया है।
एनसीईआरटी के तत्वाधान में उ.प्र. सरकार की मदद से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के द्वारा लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
नगर के हिंदू विद्यालय, जसवंत नगर के कक्षा 12 के इस छात्र अभय कुमार ने परिवहन तथा नवाचार उप विषय पर दिव्यांग लोगों के लिए विशेष सुविधाओं से सुसज्जित बैसाखी मॉडल को प्रस्तुत किया गया था।इसी विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने शिक्षक संवर्ग में पर्यावरण अनुकूलन सामग्री उप विषय में पर्यावरण हितैषी रॉकेट लॉन्चर का मॉडल प्रस्तुत किया।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी तथा पुस्तके देकर संयुक्त शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया।
लखनऊ मे यह 4 दिवसीय प्रदर्शनी 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित हुई। प्रदेश भर से 504 बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने नवाचारों और विज्ञान प्रदर्शक मौलिक विचारों को प्रस्तुत किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा तथा कालेज प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ,जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ मुकेश यादव तथा रोहित यादव,संजीव कुमार, कौशलेंद्र कुमार एवं डॉ.अनिल पोरवाल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और जसवंतनगर वासियो ने विजेता छात्र को बधाई दी है।
हिंदू विद्यालय में इस छात्र की अगवानी जोरदार ढंग से की गई। इसके शिक्षक भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार की उनके निर्देशन के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
*∆वेदव्रत गुप्ता*