मानव अधिकार सप्ताह में रेहड़ी पटरी वालों ने इ.ओ को दिया ज्ञापन
*हम अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं *स्ट्रीट वेन्डर्स की रक्षा सरकार की ज़िम्मेदारी
फोटो:-ज्ञापन देते इरशाद अहमद
जसवंतनगर (इटावा)।नेशनल ऐसोशियेसन ऑफ स्ट्रीट वेन्डर्स इण्डिया के आह्वान पर मानव अधिकार दिवस/सप्ताह के अवसर पर नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद द्वारा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका जसवन्तनगर को एक माँग पत्र सौंपाया गया।
ज्ञापन में कहा गया की नासवी देश भर में स्ट्रीट वेन्डर्स के अधिकारों की रक्षा हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम चला रही है जिसमें धरना प्रदर्शन, प्रेस कान्फ्रेंस, रैली, सभा, मांगपत्र आदि है ।
इरसाद अहमद ने बताया है कि रेहड़ी पटरी वाले पथ विक्रेताओं के मानव अधिकारों का हनन करते उन्हें अतिक्रमणकारी कहा जाता है। जबकि स्वरोजगारी हैं । परिवार चलाने के लिए सड़कों पर बैठ कर परिवार का भरन पोषण करते हैं।
सन 2014 में पथ विक्रेता जीविका संरक्षण अधिनियम लागू है,जिसे स्थानीय निकाय में लागू नही हुआ है।
ज्ञापन में माँग की कि शीघ्र ही अधिनियम लागू किया जाए।
नगर विक्रय समिति का गठन हो।
नगर में वेंडिंग जोन जल्द निर्धारित कर नयाय समिति का गठन हो। वेंडर्स की सूची पुलिस को साझा की जाये । नगर विक्रय समिति द्वारा चयनित स्ट्रीट वेन्डर्स को अतिक्रमण की परिधि से अलग रखा जाये।
*वेदव्रत गुप्ता