*ट्रक कंटेनर की टक्कर से विधुत पोल ध्वस्त , बाधित हुई विधुत आपूर्ति*

ब्यूरो अंकित कुमार।करहल : तहसील क्षेत्र के गांव ककवाई में तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर की टक्कर से विधुत पोल ध्वस्त हो गया जिससे गाँव की विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी । ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह हरवाई से ककवाई की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने विधुत पोल में टक्कर मार दी जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे गाँव ककवाई की विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी । ग्रामीणों ने विधुत विभाग से पोल को ठीक करवाकर विधुत आपूर्ति सुचारू करवाये जाने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button