डिम्पल की जीत पर भंडारे का आयोजन हुआ

अरूण दुबे।भरथना।क्षेत्र अंतर्गत नगला बाग गांव के लोगों ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिम्पल यादव की जीत की मनोकामना पूरी होने सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया।

गांव निवासी सतेंद्र कुमार, देवजीत,उदयवीर,बिनोद कुमार, सत्यप्रकाश राधारमण आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिम्पल यादव की प्रचंड जीत होने पर आपसी सहयोग से सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया है। भंडारा आयोजन से पहले सभी ग्रामीणों ने गांव स्थित मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ईश्वर की प्रार्थना कर मनोकामना पूरी होने पर आभार जताया और बाद में भोग प्रसाद के रूप में सैकड़ो लोगों को पूड़ी-सब्जी आदि भोजन कराया गया। इस दौरान रघुपाल सिंह,भागीराम,बाबूराम,रामजीत,रामवीर सिंह,हरिकिशन व सत्यवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button