जिम्मेदारों की लापरवाही से बेजुबान गौवंश की कब्रगाह बना मंडी समिति परसौजा
अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश
चित्रकूट -विकासखंड कर्वी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौजा स्थित मंडी समिति गौशाला में जिम्मेदार ग्राम प्रधान सचिव की लापरवाही से आए दिन गांवशों की मौत हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों परसौजा गौशाला में 1 गोवंश की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौशाला में मृत गोवंश कई दिन से पडा था। जिम्मेदार ग्राम प्रधान सचिव मंडी समिति में गौशाला में मौजूद गोवंश की हालत अत्यंत खराब है। गौशाला में चरही मे भीषण गंदगी काई लगी है। प्रदूषित पेयजल एवं धान का पैरा नाम मात्र का गोवंश को खिलाया जा रहा है। एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि मंडी समिति में बनी गौशाला मे बेजुबान गोवंश के लिए कब्रगाह साबित हो रही है। कई दर्जन मृतक गौवंश को गोपनीय तरीके से जमीन में दफन किया गया है। तथा आज भी मृतक गोवंश के दफन हड्डियां सबूत के तौर पर मंडी समिति के आसपास मौजूद है। गोवंश की हालत बेहद खराब है। ग्राम प्रधान सचिव द्वारा जमकर लापरवाही बढ़ती जा रही है। गोवंश की मिलने वाली धनराशि को भरण पोषण के नाम पर डकारने का काम किया गया है। फिलहाल ग्रामीणों के मुताबिक मंडी समिति परसौजा के अंदर गोवंश की भारण पोषण एवं ठंड से बचाव के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था ग्राम प्रधान सचिव द्वारा नहीं कराई जा रही है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय से बात की गई तो जांच कर कार्यवाही की बात कही।