FIFA World Cup: आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल मैच में किया प्रवेश, अर्जेंटीना को होगी विश्व कप खिताब पर नजर
कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हो गए हैं। आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अर्जेंटीना, नीदरलैंड, क्रोएशिया, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, मोरक्को और पुर्तगाल की टीमें आगे बढ़ गई हैं।
अर्जेंटीना की निगाहें तीसरी बार विश्व कप खिताब पर लगी हैं।
पुर्तगाल पहली बार फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ रहा है। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1966 और 2006 में आया था, तब टीम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी।प्रशंसकों के मन में मेसी-रोनाल्डो के बीच संभावित मुकाबले की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं।
उन्हें लग रहा है कि फाइनल में अर्जेंटीना के सामने पुर्तगाल की टीम होगी। ऐसे में दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं। उस बारे में हम आपको सवालों के जरिए यहां बता रहे हैं।
पुर्तगाल ने घाना के खिलाफ 3-2 से जीत के साथ टूर्नामेंट की प्रभावशाली शुरुआत की।