मैं ऐसी फुटबॉल कि अब भाजपा का गोल पोस्ट भेद कर उसका सफाया करूंगा :शिवपाल
*सुरक्षा की मुझे परवाह नहीं, जनता का चाहिता जो हूं*बीहड़ इलाकों में शिवपाल ने डिंपल के समर्थन में दर्जनों सभाएं की
फोटो:बीहड़ी इलाके के गांव में बसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव संबोधित करते और रास्ते में मतदाताओं से डिंपल को जिताने की अपील करते
जसवंतनगर (इटावा)। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी को चेतावनी देते कहा है कि मैं ऐसा फुटबॉल हूं कि अब मैनपुरी में भाजपा के सफाये के लिए उसके गोलपोस्ट में गोल दाग रहा हूं। उन्होंने साथ ही दो टूक लहजे में कहा कि मुझे पेंडुलम कहने वाले जान लें कि प्रदेश में अब भाजपा का ऐसा सफाया होगा कि भाजपा नेता और मंत्री खुद पेंडुलम बनकर हमसे जुड़ने की जोर आजमाइश शुरू करेंगे।
श्री यादव मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र जसवंत नगर के बीहड़ी इलाके में डिंपल यादव के प्रचार अभियान के तहत लोगों को नुक्कड़ सभाओं तथा द्वार द्वार संपर्क अभियान के तहत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम फकीरे की मड़ैया से सुबह अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया था। इसके बाद वह नगला विशुन, तिजोरा, गोपालपुर गढ़ी रामधन, नगला सलहदी ,नगला तौर, नगला रामसुंदर, निजामपुर, बहादुरपुर होते हुए देर रात अंडावली और कोकावली गांव में पहुंचे। भारी भीड़ हुई और हर वर्ग और जाति का मतदाता शामिल हुआ सभी जगह महिलाएं भी उन्हें सुनने आई थी उन्होंने रास्ते में अपनी गाड़ी रोक रोक कर लोगों विशेषकर बड़े बूढ़ों से डिंपल के लिए आशीर्वाद मांगा।
अपनी जेड सुरक्षा हटाने को लेकर श्री यादव न कहा कि बीजेपी से यही अपेक्षा थी ,अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी। डिंपल की जीत न केवल बड़ी होगी, बल्कि सारे पिछले रिकॉर्ड भी टूटेंगे। दावा किया कि बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज की अब शर्मनाक हार होना सुनिश्चित है।
सीएम योगी के द्वारा उन्हें घड़ी का पेंडुलम और फुटबॉल कहे जाने पर कहा कि पेंडुलम के बारे में अखिलेश ने अच्छा ज़बाब दे दिया है और फुटबॉल के बारे में कह दू, जब अच्छा खिलाड़ी होता है, तो एक बार में ही गोल हो जाता है। अब डिंपल का गोल होने वाला है।उन्होंने बातचीत में कहा कि हमारे करीबियों के भाजपा में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह सब स्वार्थी लोग है, चले गए अच्छा हुआ।
बीहड़ी इलाके में दौरे के दौरान उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, डॉक्टर प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, अजेंद्र गौर,विद्याराम यादव, नीरज यादव, राजेश यादव,रामनरेश राजपूत, राजीव यादव, महावीर सिंह यादव, गजराज सिंह जाटव, मुकेश कश्यप, आलोक दिक्षित,मोहम्मद कामिल, रामगोपाल राजपूत, उदय भान सिंह यादव, रामगोपाल बघेल, सोनू यादव, प्रदीप शाक्य सिंह, आनंद यादव टंटी, डॉ धर्मेंद्र शाक्य, बबलू यादव ,शिवराम कुशवाहा केपी सिंह शाक्य उदय भान यादव मयंक बिरोलिया , सर्वेश माथुर, जितेंद्र दोहरे, गोपीनाथ पाराशर, अशोक क्रांतिकारी, आशीष पटेल ,सत्यवती यादव, खन्ना यादव आदि मौजूद थे।
∆वेदव्रत गुप्ता