राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थानीय इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा

सुबोध पाठक  जसवंत नगर इटाव

जसवंतनगर/इटावा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थानीय इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार यादव एवं ब्लॉक महामंत्री प्रेम किशोर पाठक की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि चयन वेतनमान एरियर बिल बनवाकर भुगतान कराये जाएं एवं 69000 लम्बित शिक्षकों की सेवा पंजिकाएं पूर्ण कराते हुये बकाया वेतन भुगतान कराया जाए। उन्होंने उच्च न्यायालय आदेश के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाए जाने का विरोध करते हुए शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर उनसे शिक्षण कार्य ही लिए जाने की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से क्षेत्र के सफाई कार्मियों को विद्यालय में भेजे जाने की मांग की जिससे विद्यालय प्रागंण की साफ सफाई हो सके। समस्त बच्चों की डीबीटी डाटा फीडिंग बीआरसी पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा करायी जाये जिससे शिक्षकों का शिक्षण कार्य में व्यवधान न हो।
इस दौरान शिक्षक जितेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, तिलक सिंह कुशवाहा, मूलचंद राजपूत, कमलेश यादव, अंकित कुशवाहा इत्यादि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button