चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की ए एन एम छात्राओं में अंजली बनी ‘मिस फेयरवेल’
फोटो एएनएम में घोषित मिस फेयरवेल अंजली वर्मा को सम्मानित करते डॉक्टर संदीप पाण्डेय
जसवंतनगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में ए एन एम 2020 बैच की छात्राओं का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात ग्रुप के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवन एवं माल्यार्पण करके किया। जूनियर छात्राओं ने अपने सभी सीनियर को कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करके उनके इस दिन को यादगार बनाया। उनका शुक्रिया अदा किया कि उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
इस दौरान कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने कहा कि यह हमारा प्रथम ए एन एम बैच है, जो कोर्स पूर्ण करके कॉलेज से जा रहा है। यह बैच हमेशा ही हमारे लिए खास रहेगा । जब भी ए एन एम को याद किया जाएगा तो ये छात्राएं हमारे जेहन में अपने आप आ जाएंगी। उन्होंने सभी छत्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
छात्रा अंजली वर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया। उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी छात्राओं को कोर्स कम्पलीशन सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।
*वेदव्रत गुप्ता