अजनौरा गांव में शिविर लगाकर स्टेट बैंक में बांटे 80 लाख के ऋण
फोटो:-जसवंत नगर के अजनारा गांव में स्टेट बैंक द्वारा लगाई गए ऋण शिविर में किसानों को ऋण देते महाप्रबंधक और शाखा प्रबंधक
जसवंतनगर (इटावा) सरकार की किसानों की मदद करने की नियत को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा ,जसवंतनगर की ओर से शनिवार को क्षेत्र के अजनौरा गांव में एक विशाल ऋण शिविर लगाया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूहों तथा किसानों को 80 लाख रुपए से ज्यादा के ऋण वितरित किए गए।
क्षेत्र का यह पहला ऐसा ऋण शिविर था ,जिसने इतने अधिक राशि के लोन किसानों को प्रदान किए गए।
शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के अपर महाप्रबंधक जयप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर किसानों को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक किसानों की हालत सुधारने के लिए हर तरह से प्रयासरत है। किसान बैंक में पहुंचकर आसानी से कम खानापूर्ति कर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेट बैंक जसवंत नगर के शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि 30 सहायता समूहों को ऋण।प्रदान दिए गए । 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मौके पर ही स्वीकृत और प्रदान किए गए। इसके अलावा 6 लोगों को मुद्रा लोन दिया गया।
इस ऋण शिविर में आसपास गांवो के बड़ी संख्या में किसान शरीक हुए। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक इटावा के मुख्य शाखा प्रबंधक गणेश राम ,फील्ड ऑफिसर रविंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।
– वेदव्रत गुप्ता