विवाहिता की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहमापुर गांव में गुरुवार की देर रात विवाहिता का शव फंदे पर लटका होने पर घटना की जानकारी अजीतमल पुलिस दी । सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुँचे और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है

जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहमापुर निवासी अक्षय कुमार पुत्र राम लाल की शादी वर्ष 2007 में इटावा जनपद के गांव बिठौली निवासी बालकराम की पुत्री प्रीती के साथ हुई थी।। घर पर उसकी पत्नी प्रीती अपने सात वर्षीय पुत्र कार्तिक व तीन वर्षीय पुत्री नैना के साथ सहित सास – ससुर के साथ रह रही थी। शुक्रवार की सुबह प्रीती का शव कमरे के अंदर पंखे पर लटका मिला मौत की खबर पर गांव के लोग एकत्र हो गये। लोगो ने सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार मौके पर पहुँचे और मृतका के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button