सिसहाट गांव में रघुराज के लिए मंत्री असीम अरुण ने दस्तक दी
फोटो- प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण सिसहाट गांव में मतदाताओं से संपर्क करते
जसवन्तनगर(इटावा)। पुलिस कमिश्नर से नेता बने और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने यहां ग्राम सिसहाट में भाजपा प्रत्याशी रघुराज रघुराज सिंह शाक्य के लिए मतदाताओं से वोट मांगे ।
उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को विस्तार से बताते मतदाताओं से अपील की कि सपा के दलित विरोधी कार्य समाज को याद हैं। महापुरुषों के नाम के जिलों को हर बार सपा सरकार आने पर बदल दिया। दलित सरकारी सेवकों का उत्पीड़न किया और दलित छात्रावास, स्कूलों की उपेक्षा की।
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के टीम के साथ उन्होंने द्वार द्वार जाकर मतदाताओं से वोट मांगे।
बताते चलें कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण वीआरएस लेकर राजनीति में आए हैं.। असीम बीजेपी के टिकट पर कन्नौज से चुनाव लड़कर जीतकर योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने।
इस दौरान मंत्री असीम अरूण रेलमंडी में भाजपा नेता अजय यादव बिंदू के आवास पर भी पहुंचे । पूर्व मंत्री व विधायक चन्द्रिका प्रसाद, विधायक राजेन्द्र पटेल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा व विनोद यादव, जिला अध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत मौजूद रहे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता