भारतीय कू ऐप का दिखा विदेश में जलवा, ब्राजील में दो दिन में 10 लाख प्लस डाउनलोड

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कू ऐप  को ब्राजील में यूजर्स से बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है. ब्राजील के बाजार में पेश किये जाने के 48 घंटे के अंदर कू ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है.

ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी कू का उद्देश्य ऐप को और अधिक देशों में उपलब्ध कराकर तथा कई वैश्विक भाषाओं में शुरू करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना है. यह घोषणा ऐसे समय में आयी है,

कू ने बयान में कहा,  इसे 11 मूल भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है. कू ने कहा कि मंच को यहां ऐप की पेशकश के 48 घंटे के अंदर 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ता डाउनलोड के साथ जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है.

कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ब्राजील में पहचान पाने के 48 घंटे के भीतर यहां गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों में ही यह शीर्ष पर है.

Related Articles

Back to top button