सीएम धामी का प्लान जल्द मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम की पढ़ाई

त्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू होगी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तैयारी कर ली है।एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम को जल्द तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश है कि जरूरतमंद छात्रों को हिंदी में भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।

इसके तहत राज्य के विशेषज्ञों की टीम ने मध्य प्रदेश में तैयार हिंदी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर लिया है। रविवार को टीम एमपी से उत्तराखंड लौट आई और अब इस संदर्भ में जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को देने जा रही है।

राज्य में हिंदी पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल मेडिकल कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एमपी के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ ही पाठ्यक्रम तैयार करने वाली टीम से बातचीत हुई।

 

Related Articles

Back to top button