पा का विकास खंड किशनी मे बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

नवीन पांडेय कुसमरा मैनपुर
कुसमरा- समाजवादी पार्टी द्वारा विकास खंड किशनी का बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जेएस उत्सव मैरिज होम में आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा किशनी के सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनेको संभावित प्रत्याशियों का जमावड़ा रहा और उनके साथ आए उनके समर्थकों से हाल खचाखच भरा रहा।
सम्मेलन में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि बूथ का नेता ही सबसे बड़ा नेता होता है। उन्होंने कहा कि सपा बूथ जीता तो चुनाव जीता की थीम पर ही काम कर रही है। कहा कि हमें बूथस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। समाजवादी सरकार बनने पर बूथ प्रभारी के प्रस्ताव से ही विकाय कार्य कराए जाएंगे।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का चेयरमैन संजय गुप्ता ने चांदी का मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में आये सभी सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षो को क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जगराम सिंह यादव एवं संचालन नरेंद्र संगम ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह मेंबर साहब,जिप सदस्य शुभम सिंह जाटव, हरेंद्र यादव, गोपी यादव, मिलाप सिंह, उपदेश यादव नगर अध्यक्ष, कमलेश ठेकेदार,कमलेश रम्पुरा, किशनपाल यादव, इं० रामपाल यादव, सुमन दिवाकर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव, अभिषेक यादव, सुधीर दीक्षित, सिंटू शाक्य,विकाश गुप्ता,मोनू यादव, प्रदीप वर्मा, बउआ गुप्ता,कैलाश चंद्र गुप्ता, अशरफ अंसारी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button