अक्षय कुमार के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 19 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म ‘बेल बॉटम’
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज का ऐलान भी कर दिया है. अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेल बॉटम अब थियेटर्स में 19 अगस्त को रिलीज होगी.काफी समय से फैंस को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
अक्षय कुमार सहित सभी स्टार्स और मेकर्स ने आज सोशल मीडिया के जरिए रिलीज डेट का ऐलान किया है.इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, और लारा दत्ता भूपति अहम रोल में होंगीं.
इन दिनों अक्षय कुमार और वाणी कपूर इस फिल्म के प्रमोशन में भी लगे हैं.इसे लॉकडाउन में शूट किया गया और इसकी शूटिंग को एक-डेढ़ महीने के भीतर ही लॉकडाउन में पूरा कर लिया गया.
उसके बाद ऐसी अटकलें भी रही कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. ऐसी खबरें भी आईं कि अमेजॉन प्राइम ने फिल्म को ओटीटी पर प्रीमियर के लिए टीम ‘बेल बॉटम’ को 30 करोड़ का ऑफर दिया है.