फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए पांच नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स जियो ने किये लांच
आज से कतर में फीफा वर्ल्ड कप-2022 यानी फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। जियो ने खासतौर पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 5 नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज प्लान्स से वह कम खर्च में अपने लोगों से जुड़े रह सकते हैं और उनका मोबाइल बिल ज्यादा नहीं आएगा।
ये हैं Jio के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्सजियो ने खासतौर पर FIFA World Cup-2022 के लिए 1,122 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान को दो कैटेगरी में पेश किया गया है, जो कि डाटा और डाटा के साथ इंटरनेशनल रोमिंग और अन्य सुविधा के साथ आते हैं।
jio के नए डाटा वाले प्लान इस कैटेगरी में दो प्लान पेश किए गए हैं, जिनमें 1,122 रुपये और 5,122 रुपये वाले रिचार्ज शामिल हैं। 1,122 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 5 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलता है।
इस कैटेगरी में 1,599 रुपये, 3,999 रुपये और 6,799 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 1,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा, 150 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।6,799 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 5 जीबी डाटा, 500 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।