ऊसराहार क्षेत्र में महिला और उसके दो बच्चों के तालाब में शव मिलने से सनसनी फैली ,

पत्नी जो बच्चों के साथ बुधवार शाम से थी गायब

अनिल गुप्ता ऊसराहार

ऊसराहार क्षेत्र में महिला और उसके दो बच्चों के तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गयी  घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं होने से हत्या और आत्म हत्या और दुर्घटना के बीच पुलिस जांच में जुटी हुईं है महिला बुधवार की शाम अपने घर से दो बच्चों के साथ गायब हो गयी थी, रातभर खोजबीन‌ के बाद गुरुवार की सुबह तीनों के शवों को ग्रामीणों ने तालाब में तैरते देखा तो आसपास के दर्जनों ‌गांवों‌ के लोग एकत्रित हो गये

घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आत्महत्या से इंकार करते हुए जांच की मांग की है ।


थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में योगेश यादव का मकान गांव के एक किनारे पर है बुधवार की शाम से उसकी पत्नी पवनेश कुमारी उर्फ रामदेवी उम्र 30 वर्ष और उसके दो बच्चे खुशी उम्र 7 वर्ष दीपांशु उम्र 4 वर्ष को लेकर गायब थी पत्नी और बच्चे के गायब होने को लेकर पति योगेश कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी खोजबीन में जुटे रहे लेकिन कहीं भी पता नहीं चला गुरुवार की सुबह 6:00 बजे के करीब ग्रामीणों ने गांव के एक छोर पर स्थित एक तालाब में महिला और दो बच्चों के शवों को तैरते हुए देखा तो घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों भी पहुंच गये

घटना की सूचना थाना ऊसराहार पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला घटना की सूचना महिला के मायके पक्ष को भी दी गयी जिस पर मौके पर पहुंचे मृतक महिला के पिता ने आत्महत्या से इंकार करते हुए घटना‌ की जांच की मांग की वहीं महिला के पति योगेश यादव का कहना है कि उसकी पत्नी शाम 7 बजे से गायब थी वह और परिजन रात भर ढूंढते रहे थे घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों एवं मायके पक्ष के लोगों से बातचीत की वहीं इस संम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि महिला और उसके पति का कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष के कार्यक्रम में झगडा हुआ था प्रथम दृष्टया घटना‌आत्महत्या की लग रही है पुलिस हत्या आत्महत्या और दुर्घटना‌ तीनों पहुलुओं‌ पर जांच कर रही है ।

Related Articles

Back to top button