माँ के निधन के बाद पहली बार अकेले बर्थडे मना रहे Akshay Kumar, शेयर की ये इमोशनल तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ वाली एक प्यारी तस्वीर शेयर की. अक्षय की मां अरुणा भाटिया का बीते दिन निधन हो गया.

अक्षय ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि वे वहां से मेरे लिए हैप्पी बर्थडे का गाना गा रही होंगी. आप सभी लोगों का संवेदनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जिंदगी चलती रहती है.”

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपना मां की मौत का गम शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”वह मेरी सब कुछ थीं. आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता. मेरी माँ श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मैं और मेरा परिवार बहुत दुखद घड़ी से गुजर रहा है, मैं आप सभी के प्रेयर्स का सम्मान करता हूं. ओम शांति!”

 

Related Articles

Back to top button