मतदाता जागरूकता के लिए हिंदू विद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली
जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिखाई हरी झंडी *जसवंत नगर के मतदाता मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डालेंगे वोट
फ़ोटो: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा
जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर में रैली निकाली।
”बोट हमारा अनमोल, कभी ना लेना इसका मोल”…यह नारा लगाते छात्र-छात्राएं इस रैली में चल रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।
उन्होने व्विद्यार्थियो को सीख दी कि वह अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का काम करें। उन्हें हर हालत में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
यह रैली छोटा चौराहा ,सदर बाजार ,बस स्टैंड चौराहा ,रामलीला रोड, ग्राम कैस्त तिराहे से होती हुई हिंदू विद्यालय में ही संपन्न हुई।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, मनीष कुमार,राष्ट्रपति।पुरुस्कार से सम्मानित मेजवान स्कूल हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ अनिल कुमार पोरवाल, कौशलेंद्र यादव, संजीव कुमार , अर्चनाश्रीवास्तव, कुमार नाहर सिंह ,प्रताप सिंह शाक्य, आनंद स्वरूप वर्मा, राधा-कृष्ण कठेरिया, सर्वेश शाक्य ,दीप कुमार आदि रैली का नेतृत्व कर रहे थे।
*वेदव्रत गुप्ता