गाड़ियों से झंडे बैनर हटाएं, असलाह जमा करें

फोटो:-थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी

जसवंतनगर (इटावा)। पुलिस प्रशासन ने जसवंत नगर क्षेत्र के नागरिकों और मतदाताओं से अपने वाहनों से पार्टियों के झंडे ,बैनर तथा चुनाव चिन्ह आदि तुरंत हटाने साथ ही लाइसेंसी असलाहधारी अपने क्षेत्र के थाना अथवा शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर अस्त्र शस्त्र तुरंत जमा कराने का अनुरोध किया है।

थाना प्रभारी जसवंत नगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने अपील करते कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव मैं लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत यह आवश्यक है। यह आचार संहिता जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा लागू है।

यदि लोग ऐसा नहीं करेंगे, तो उन पर चुनाव संहिता के तहत तुरंत ही वैधानिक और दंडनीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शस्त्र न जमा कराने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी आवश्यक रूप से की जाएगी।

बताया गया है कि पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति किसी व्यक्ति पर चुनाव दौरान कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं रहना चाहिए।

*वेदव्रत गुप्ता

____

Related Articles

Back to top button