प्रभास ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट का खुलासा

सुपरस्टार प्रभास स्टारर पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. ये फिल्म अगले साल 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. प्रभास ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया.

‘राधे श्याम’ लगभग एक दशक के अंतराल के बाद प्रभास की रोमांटिक शैली में वापसी का प्रतीक है. इसमें अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी हैं. बहुभाषी फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा अभिनीत है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “मेरी रोमांटिक गाथा, हैशटैग राधेश्याम को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकता, जिसकी बिल्कुल नई तारीख है 14 जनवरी, 2022 दुनिया भर में रिलीज होगी!”

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित की जा रही है. जो 150 करोड़ से अधिक के बजट पर बनाई गई है. कोरोना महामारी के चलते पूरी सेफ्टी के साथ फिल्म की शूटिंग की घई है.

 

Related Articles

Back to top button