*गौहानी मेला में गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष दुकानदारों की संख्या में भारी बढोत्तरी*
(डॉक्टर एस0बी0एस0 चौहान)*
चकरनगर/इटावा। गौहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर 6 नवंबर से शुरू हुए श्री नरसिंह मेला मैं दुकानदारों की भारी बढ़ोतरी। मेला नरसिंह मंदिर के सामने विशाल मैदान पर स्वर्गीय श्री रघुबीर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष लगता है,जिसमें करीब सैकड़ों दुकानों के अलावा विभिन्न तरह के झूले, सर्कस, मैजिक शो, मौत का कुआं आदि लगते थे, पर इस वर्ष तो तमाम दुकानदारों की तादाद बढ़ने से मेला प्रबंधन समिति ने मेला के पूर्व निर्धारित स्थान को बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि हर दुकानदार को उचित स्थान अपनी दुकानें लगाने का शुभ अवसर प्राप्त हो सके। मेला का उद्घाटन रविंद्र सिंह चौहान महिंद्रा एजेंसी के मालिक इटावा ने ₹11000 अंशदान देकर मेला का उद्घाटन किया।
आपको बताते चलें मेला समिति के अध्यक्ष स्वयंवर सिंह चौहान ने बताया कि दुकानों के आवंटन का कार्य विधिवत चल रहा, तथा उनकी हर सुविधा को वि मुहैया कराने के लिए समिति हमारी प्रबंधन समिति जी तोड़ मेहनत करने में लगी हुई है लाइनिंग भी डाली जा चुकी है वहीं कई दुकानों के लगने का सिलसिला अभी भी चल रहा है। मेले में लगने वाली दुकानों में बर्तन, लोहा सामान, खिलौने, कपड़ा, सर्राफा आदि की प्रमुखता होती है। इसके अलावा चाय पान स्वल्पाहार से लेकर भोजनालय व्यवसाई तक मेले में व्यवसाय करते हैं।हाईटेक होते इस युग में भी श्री नरसिंह मेले ने अपनी ग्रामीण संस्कृत को बरकरार रखा है। आज भी गांव के लोग श्री नरसिंह मंदिर को बड़ी ही दयालुता श्रद्धा भक्ति के साथ स्मरण करते हैं। मेले में ग्रामीण संस्कृति झलकती है। टीवी,वीडियो, सीडी से लेकर लैपटॉप पर उपलब्धता के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोगों को महारास लीला में श्री भगवान की झांकी प्रस्तुत कर भक्तों के अंदर श्रद्धा भाव की पुनरावृति की जाती है।मनवीर सिंह चौहान मेला प्रबंधक ने बताया कि मेला में हर दुकानदार की सुरक्षा का मेला समिति की तरफ से पूरा प्रबंधन होता है कहीं भी किसी भी दुकानदार को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पडता है।मेला प्रबंधक ने बताया कि यह कार्यक्रम अनवरत चलता हुआ 21 नवंबर को समाप्त होगा।