श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आफताब ने पुलिस के सामने एक और गुनाह किया कबूल

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा को मारने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा भी जलाया था। जिसका खुलासा युवती के पिता की शिकायत के बाद नवंबर में हुआ है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आफताब ने पुलिस के सामने एक और गुनाह कबूला है। 18 मई को श्रद्धा और आफताब के बीच घरेलू सामान खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में अन्य मुद्दों के उठने पर झगड़ा बढ़ा और रात करीब 8 से 10 बजे के बीच आफताब ने श्रद्धा का गला घोोंट दिया।

आरोपी ने पूरी रात शव को उसी कमरे में रखा और अगले दिन छुरा और फ्रिज खरीदने के लिए चला गया। आरोप हैं कि आफताब ने शरीर के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें फ्रिज में रखा था। बाद में 18 दिनों तक उन्हें पास के जंगलों में फेंकता रहा।

जांच कर रही पुलिस के लिए पानी का बिल भी अहम भूमिका निभा सकता है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि फिलहाल पुलिस तीन थ्योरी पर काम कर रही है। इनमें काटने की आवाज को दबाने के लिए लगातार नल चलाना  आफताब का 300 रुपये का बिजली बिल बकाया है।

Related Articles

Back to top button