फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए विश्व कप का आयोजन करने वाले देशों में सबसे छोटा होगा…
फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए टीमें कतर पहुंचने लगी हैं. पिछले विश्व कप आयोजनों की तुलना करें, तो कतर अब तक विश्व कप का आयोजन करने वाले देशों में सबसे छोटा है.उनमें से केवल एक ही पहले से मौजूद थे. कतर के सभी 8 स्टेडियम 60 किलोमीटर के दायरे में हैं, जो इसे सबसे कॉम्पैक्ट वर्ल्ड कप बनायेंगे.
फैंस 90 मिनट में एक से दूसरे स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं.दोहा में लुसैल स्टेडियम कतर फीफा वर्ल्ड कप में आकर्षण का केंद्र होगा. यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. गर्मी से निबटने के लिए खास कूलिंग सिस्टम लगाये हैं.
वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जायेगा. निर्माण 2017 में शुरू हुआ था. ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद द्वारा स्टेडियम का डिजाइन किया गया है. यह पारंपरिक मोती मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पतवारों से प्रेरित था. इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है.
स्टेडियम 974 नाम स्टेडियम के निर्माण में इस्तेमाल किये गये शिपिंग कंटेनरों की संख्या और देश के अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था,जो पिछले साल पूरा हुआ. वर्ल्ड कप के बाद इसे नष्ट कर दिया जायेगा.