मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए सपा ने कसी कमर, नहीं दोहरा रहे पुरानी गलती
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।सपा-भाजपा की आमने-सामने की लड़ाई में इस बार पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
अखिलेश अपनी उन गलतियों को मैनपुरी में नहीं दोहरा रहे हैं, विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और डिंपल को वोट देने की अपील कर रहे।इस साल यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ और आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद दोनों जगह हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा और दोनों ही सीटों पर बीजेपी की जीत हुई। आजमगढ़ से बीजेपी कैंडिडेट दिनेश लाल ‘निरहुआ’ को जीत मिली।
उन्होंने धर्मेंद्र यादव को हराकर सभी को हैरान कर दिया था। इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में अखिलेश यादव ने खुद प्रचार नहीं किया और आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के व रामपुर में आजम खान के भरोसे रहे, लेकिन दोनों ही जगह उन्हें झटका लगा।