ऑटो स्टैंड की मांग व परिवहन विभाग की कार्यवाही के विरोध में ऑटो चालकों में आक्रोश उप जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
ऑटो ना चलने वा कस्बे के अंदर रोडवेजबसों के न आने से यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
अजीतमल कस्वे में यातायात विभाग , पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने से बुधवार को इटावा की तरफ जाने वाले ऑटो चालकों ने दोपहर तक हड़ताल रखी जिससे यात्रियों को का सामना करना पड़ा
बुधवार को ऑटो चालक इकट्ठा होकर तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी अजीतमल को ज्ञापन सौंप कर समस्या निस्तारण की मांग की। बाबरपुर कस्बे में ऑटो ऑटो चालकों द्वारा जाम की स्थिति बनने से पुलिस कार्रवाई होने के चलते ऑटो चालकों ने टैक्सी स्टैंड की मांग की है ऑटो चालकों का आरोप रहा की बाब रपुर में उनके खड़े होने के लिए कोई जगह निर्धारित नहीं है वही पड़ोसी जिला इटावा यूपी 75 नंबर वाले ऑटो चालकों का परिवहन विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से चालान कर दिया जाता है जिससे उनको आर्थिक क्षति होती है सरकारी विभाग की इस तरह की कार्रवाई को रोका जाए अपनी मांग के चलते ऑटो चालकों ने बुधवार को दोपहर तक ऑटो नहीं चलाएं और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इस दौरान इटावा की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।