प्रत्येक जीव को भगवान के स्मरण करना चाहिए-प0 श्रीराम प्रकाश शास्त्री
अरूण दुबे।भरथना।बकेवर रोड सेंगर नदी के पुल के पास स्थित एक ईंट भट्टा परिसर में चल रही आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह के दौरान वृदांवन से पधारे सरस कथा वाचक प0 श्रीराम प्रकाश शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक जीव को भगवान के स्मरण करना चाहिए,प्रभु कृपा से कल्याण व मोक्ष की प्राप्ति होती है।भागवत कथा का श्रवण करने से कल्याण होता है,ऐसा अवसर सौभाग्यशाली जीव को ही मिलता है।
आचार्य संदीप शर्मा,कृष्ण दत्त पांडेय,सालिगराम शास्त्री,बालमुकुंद शास्त्री,हरि शंकर शास्त्री आदि द्वारा प्रवचन सुनाए गए।कथा के दौरान परीक्षत की भूमिका में ओपी दीक्षित एडवोकेट व उनकी पत्नी रंजना दीक्षित रही।कथा पंडाल में कई महिला/पुरुष श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।
आयोजक ग्रीस तिवारी,रामचन्द्र पोरवाल राजू,प्रभाकर तिवारी पुत्तन,राधेश पांडेय,अंशू दीक्षित व केके तिवारी आदि व्यवस्था संभालते रहे।