नैनीताल और हरिद्वार में बढ़ रहा डेंगू का कहर, अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भारी भीड़
उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल और हरिद्वार जिले में लगातार डेंगू के केस मिले हैं। हल्द्वानी बेस व एसटीएच में डेंगू की जांच कराने को मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।
एसटीएच में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।बेस में सुबह से ही डेंगू की जांच कराने को मरीजों की भीड़ लगी रही। डॉक्टरों की ओर से संदिग्धों के ब्लड सैंपल एलाइजा जांच को भेजे गए। एसटीएच में जांच कराने वालों का तांता लगा रहा।
एसटीएच में इस समय डेंगू के 7 पॉजिटिव व 6 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं।डेंगू से दमुवाढूंगा क्षेत्र में अधिक प्रभावित हुए हैं। जिले में 172 मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान समय में 17 लोगों का इलाज चल रहा है, जिमसे से 10 बेस और 7 एसटीएच में भर्ती हैं।अस्पतालों में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं, लोगों को टीम द्वारा अलर्ट किया जा रहा है।