निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण

अरूण दुबे।भरथना।बीआरसी सभागार में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ।

मंगलवार को पहले दिन खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को मिलकर बच्चों को निपुण बनाना है जिससे भरथना ब्लॉक निपुण ब्लॉक बन सकें। जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल रेडिनेस आकलन के प्रपत्र भरकर जमा करें एवम  हम लोग अपने अपने निपुण लक्ष्य के लिए मिलकर कार्य करेंगे।

रामवीर सिंह, विष्णु कुमार, सुशील यादव, जोली शाक्य एवम सलीम अशरफ अंसारी द्वारा अपने-अपने सत्र में प्रशिक्षण की जानकारी दी गई एवम शिक्षण गतिविधि भी कराई गयी।।इस दौरान कुलदीप पोरवाल सत्येंद्र सिंह सुधीर श्रीवास्तव आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button