एम एस के पब्लिक इंटर कालेज में बाल मेले का आयोजन किया

अरूण दुबे।भरथना।बाल दिवस के उपलक्ष्य में एम एस के पब्लिक इंटर कालेज में बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एम एस कुशवाह ने  फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया।जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की ।

मेले में करीब 50 बाल दुकानें लगी। जिसमें पानीपुड़ी, समोसा, गुजिया, भेलपुड़ी, चावमीन, पेटीज, पास्ता, इडली सांभर, फिंगर,मोमोज, प्रोवीजन स्टोर की दुकानें लगी,सबसे अधिक बिक्री विकास यादव, ईशु यादव की रही। सबसे अधिक फायता अथर्व राजावत को हुआ । इस अवसर पर डायरेक्टर प्रवल प्रताप, प्रधानाचार्या मिथलेश कुशवाह, शालिनी राठौड़, तेजप्रकाश, कुलदीप कुमार, पंकज यादव, दिनेश कुमार, देवांक, जितेंद्र कुमार, राखी चौरसिया, विमलेश कुमारी,रीमा पाल का विशेष सहयोग रहा।

इसी प्रकार एम एस के इंटर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले का सुभारंभ चेयरमैन एम एस कुशवाह, प्रधानाचार्य अवलेंद्र कुमार ने फीता काट कर किया। छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। मेले में अनेकों तरीके पानीपुडी,डोसा, समोसा, फिंगर, मोमोज, गुजिया, इडली सांभर, आदि की दुकानें लगाईं। मेले में सबसे अधिक बिक्री अंशू, कार्तिक प्रज्ञान की रही। इस अवसर पर वैभव,शिवम, अंकित,करन सिंह प्रियंका गुप्ता,राधा यादव का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button