कटखने बंदर ने पड़ोस के लहरोई गांव में पहुँचकर तीन बच्चों को काट
कटखने बंदर को वन कर्मियों की टीम ने पकड़ लिया है
अरुण दुबे।भरथना।नगला सबल से भाग कर कटखने बंदर ने पड़ोस के लहरोई गांव में पहुँचकर तीन बच्चों को काट कर घायल कर दिया ,बंदर के गांव में पहुँचने पर उसके हमले से बच्चों व बुजुर्गों की हिफाजत के लिए ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहरा देने में जुटे है।
पूर्व प्रधान कृष्णकांत यादव लाला ने बताया कि सोमवार की सुबह लहरोई गांव में बंदर ने पहुँचकर गांव की खुशी 7 पुत्री अशोक कुमार,गुंजन 6 पुत्री प्रवीण कुमार व मानवी 6 पुत्री रजनेश कुमार पर हमला कर हाथ मे घायल कर दिया।बंदर के पहुँचने पर भयभीत गांव के लोग बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए लाठी डंडा लेकर घर के दरवाजों व गलियों में चौकन्ने बने हुए है।रविवार को नगला सबल में वन कर्मियों की टीम ने पिंजरा/जाल सहित पहुँचे थे,मगर बंदर नही पकड़ा गया।एसडीएम कुमार सत्यमजीत को घटना की जानकारी दी है,उन्होंने डीएफओ से संपर्क कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दे कि नगला सबल में पिछले कुछ दिन से कटखना बंदर करीब 12 बच्चो को काटकर घायल कर चुका है।